अभी और कितना गिरेगा भारतीय शेयर बाजार? शर्मिला जोशी से बातचीत

भारतीय शेयर बाजार के लिए मई महीने का आरंभ बड़ी गिरावट के साथ हुआ, जब इस हफ्ते सोमवार को एनएसई निफ्टी ने 566 अंकों का नुकसान दर्ज किया।

मंगलवार को भी यह गिरावट जारी रही है और निफ्टी 88 अंक फिसला है। तो क्या शानदार अप्रैल के बाद अब मई का महीना बाजार पर भारी पड़ेगा? अगर गिरावट जारी रहती है तो खरीदारी के मौके पकड़ने के लिए नीचे किन स्तरों पर नजर रखें? किन क्षेत्रों और शेयरों में बनेंगे निवेश के अच्छे अवसर? देखें इन सब सवालों पर बाजार विशेषज्ञ शर्मिला जोशी से यह बातचीत।


(शेयर मंथन, 6 मई 2020)