रिलायंस के एजीएम में मुकेश अंबानी की बड़ी घोषणाओं का अंबार : देवेन चोकसी से बातचीत

गुरुवार 24 जून को शेयर बाजार के लिहाज से एक बड़ा दिन था, क्योंकि शेयर बाजार की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की सालाना आम बैठक (AGM) थी।

रिलायंस की एजीएम जब भी होती है, बाजार को कुछ बहुत बड़ी घोषणाओं की आशा होती है। इस मामले में कंपनी ने निराश नहीं किया। लेकिन इन घोषणाओं पर बाजार की पहली प्रतिक्रिया नकारात्मक रही और कल रिलायंस के शेयर भाव में 2.3% की गिरावट ही दिखी। बाजार की यह प्रतिक्रिया क्यों रही, इसे समझने के लिए के. आर. चोकसी सिक्योरिटीज के एमडी देवेन चोकसी (Deven Choksey) से यह बातचीत की शेयर मंथन और निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा ने।

#RelianceIndustries #AGM #DevenChoksey #StockMarkets​ #ShareMarket​ #Equity​ #Investment​ #BSE​ #NSE​ #Stocks​ #Sensex​ #Nifty #InvestmentPicks​ #Share_Market_Tips​ #Latest_Stock_Market_Tips_In_Hindi​ #Equity​ #indianstockmarket​​

(शेयर मंथन, 25 जून  2021)