सोमवार को बड़ी गिरावट के आसार, क्या हो बाजार में आपकी रणनीति?

सिंगापुर निफ्टी के संकेतों को देखें तो साफ लग रहा है कि सोमवार 4 मई 2020 को भारतीय शेयर बाजार में एक बड़ी गिरावट के आसार हैं। मगर सवाल है कि गिरावट के साथ शुरुआत के बाद कैसा रहेगा नया हफ्ता?

निफ्टी 24 मार्च 2020 को 7,511 पर तलहटी बनाने के बाद पिछले हफ्ते गुरुवार 30 अप्रैल 2020 को 9,889 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। इस तरह निफ्टी को करीब पाँच हफ्तों में 2,378 अंक की उछाल मिली है। क्या यहाँ मुनाफावसूली का दबाव जारी रहेगा? बाजार की संभावनाओं और निवेश रणनीतियों पर एक बातचीत बाजार विश्लेषक अंबरीश बालिगा से।


(शेयर मंथन, 3 मई 2020)