Market Outlook: आ गया 16,000 - क्या मध्यम से लंबी अवधि के लिए बदला है बाजार? शोमेश कुमार से बातचीत

बीते सप्ताह भारतीय शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 ने 15,836 के नये रिकॉर्ड स्तर को छूते हुए 16,000 के बहुत पास आ चुका है।

क्या 15,500 से ऊपर निकलने के बाद से निफ्टी के लिए मध्यम से लंबी अवधि के नजरिये से कुछ नया होता दिख रहा है? वहीं साप्ताहिक लिहाज से देखें तो बीते सप्ताह सेंसेक्स 375 अंक या 0.7% बढ़ कर 52,475 पर और निफ्टी 129 अंक या 0.8% चढ़ कर 15,799 पर बंद हुए। अब नये सप्ताह में बाजार की चाल कैसी रहेगी? देखें बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

#StockMarkets #ShareMarket #Equity #Investment #BSE #NSE #Stocks #Sensex #Nifty #ShomeshKumar #InvestmentPicks #Share_Market_Tips #Latest_Stock_Market_Tips_In_Hindi #Equity #indianstockmarket

(शेयर मंथन, 14 जून  2021)