Market Outlook: शेयर बाजार में अच्छी वापसी के बाद ठहराव, अब आगे क्या? शोमेश कुमार से बातचीत

भारतीय शेयर बाजार में 8 मार्च 2022 के निचले स्तर से 23 मार्च के बीच 11% से अधिक की तेजी रही। निफ्टी 50 इस दौरान 15,671 की तलहटी से सँभल कर 17,442 तक पहुँचा।

मगर इस तेज वापसी को पचाने के लिए बीते सप्ताह में सेंसेक्स 502 अंक या 0.9% गिर कर 57,362 पर और निफ्टी 134 अंक या 0.8% नुकसान के साथ 17,153 पर बंद हुआ। अब नये सप्ताह में कैसी रहेगी भारतीय शेयर बाजार की चाल? देखें शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

#StockMarkets​ #ShareMarket​ #Equity​ #Investment​ #BSE​ #NSE​ #Stocks​ #Sensex​ #Nifty​ #ShomeshKumar​ #InvestmentPicks​ #Share_Market_Tips​ #Latest_Stock_Market_Tips_In_Hindi​ #Equity​ #indianstockmarket

(शेयर मंथन, 28 मार्च  2022)