क्या आपके पास भी है बाजार स्टाइल रिटेल का शेयर, जानें एक्सपर्ट से इसका विश्लेषण

बाजार स्टाइल रिटेल का कंपनी की मौजूदा स्थिति और इसके व्यवसाय मॉडल को देखते हुए यह साफ दिखाई देता है कि इसके वैल्यूएशन अभी बहुत महंगे स्तर पर हैं। सेल्स ग्रोथ अच्छी है, लेकिन नकदी की स्थिति बहुत कमजोर है। कंपनी का मार्केट कैप लगभग 2340 करोड़ रुपये है, जबकि कैश केवल 22 करोड़ रुपये के आसपास है। कर्ज की स्थिति भी चिंताजनक है।

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार का कहना है कि डेब्ट-इक्विटी अनुपात 2.5 गुना और इंटरेस्ट कवरेज रेशियो केवल 1.3 गुना है। इस वजह से आगे की ग्रोथ के लिए फंडिंग जुटाना कंपनी के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है। रिटेल स्पेस में अवसर तो बहुत हैं, क्योंकि भारत में फैशन और लाइफस्टाइल सेक्टर तेजी से पश्चिमी शैली को अपनाता जा रहा है और किफायती फैशन की बहुत मांग है। लेकिन इन अवसरों का फायदा तभी उठाया जा सकता है जब कंपनी अपने वित्तीय बोझ को संभाल पाए।

(शेयर मंथन, 20 अगस्त 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)