विशेषज्ञ से जानें डीमार्ट शेयरों का विश्लेषण, यह इस वर्ष मल्टीबैगर बन जाएगा?

सुधीर जानना चाहते हैं कि उन्हें डीमार्ट के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि एवेन्यू सुपरमार्केट में दीर्घकालिक दृष्टिकोण से कोई गंभीर समस्या नहीं दिख रही है। इस समय कंपनी का वैल्यूएशन (Valuation) अपेक्षाकृत महंगा है। इसका मुख्य कारण यह है कि कंपनी के शेयरों का लगभग 90% से अधिक हिस्सा संस्थागत निवेशकों और प्रमोटर्स के पास है, यानी बाज़ार में फ्लोट (Float) बहुत कम है। इस वजह से शेयरों की कीमत में बड़े उतार-चढ़ाव के लिए सिर्फ़ संस्थागत और प्रमोटर मूवमेंट ही जिम्मेदार होते हैं। निवेशकों को इस समय कंपनी के वैल्यूएशन और व्यवसाय मॉडल को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेना चाहिए। एवेन्यू सुपरमार्केट के शेयर का भविष्य संभावनाओं से भरा है, लेकिन निवेशकों को यह समझना होगा कि उच्च वैल्यूएशन के कारण जोखिम भी अधिक है। यदि निवेशक दीर्घकालिक निवेश के नजरिए से सोचें, तो मार्केट मूवमेंट और मार्जिन के संतुलन पर ध्यान देना बेहद आवश्यक है।


(शेयर मंथन, 23 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)