इमामी शेयर के साथ निवेशकों को क्या करना चाहिए? क्या यह प्रवेश करने का सही समय है?

अभिजीत जानना चाहते हैं कि उन्हें इमामी के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि इमामी एक मजबूत FMCG कंपनी है, जिसके पास ब्रांड वैल्यू और लाभप्रदता (profitability) दोनों हैं, लेकिन हाल के समय में इसमें निवेशकों की चिंता बढ़ी है क्योंकि ग्रोथ के संकेत कमजोर दिख रहे हैं। भारत में एफएमसीजी सेक्टर में अब पेनिट्रेशन (penetration) लगभग पूरी तरह हो चुका है। यानी जिन उत्पादों की ज़रूरत हर घर में होती है। कंपनी के पास कैश रिजर्व बहुत मजबूत हैं और यह किसी भी समय नए प्रोजेक्ट्स या अधिग्रहण (acquisition) में निवेश कर सकती है। लेकिन मुख्य समस्या यह है कि ग्रोथ का नया क्षेत्र परिभाषित नहीं है। अगर कंपनी कोई नया इनोवेशन या उत्पाद विस्तार रणनीति अपनाती है, तो इसमें तेजी से सुधार देखने को मिल सकता है।


(शेयर मंथन, 08 नंवबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)