राहुल वर्मा जानना चाहते हैं कि उन्हें एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज (LTTS) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने 5260 रुपये के स्तर पर खरीदा हुआ है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज एक मजबूत टेक्नोलॉजी कंपनी है, लेकिन मौजूदा स्थिति में इसमें निवेश को पूरी तरह सुरक्षित नहीं कहा जा सकता। इसे एक ऐसा स्टॉक माना जा सकता है जिसमें रिस्क जरूर है, लेकिन यह रिस्क ऐसा है जिसे समझदारी के साथ लिया जाए तो वर्थ टेकिंग कहा जा सकता है। यानी जोखिम मौजूद है, लेकिन इनाम की संभावना भी उतनी ही आकर्षक है।
तकनीकी तौर पर देखें तो इस शेयर में 4000 रुपये के आसपास एक अच्छी डिमांड बन चुकी है। मौजूदा भाव के आसपास देखें तो लगभग 10% के आसपास का डाउनसाइड रिस्क नजर आता है, जो बहुत बड़ा नहीं है। अगर स्टॉक इस ज़ोन के ऊपर टिके रहने में सफल रहता है, तो यहां से एक बेहतर स्ट्रक्चर बन सकता है और आगे चलकर अच्छी रिकवरी देखने को मिल सकती है।
4000 रुपये के आसपास के स्तर को रिस्क मैनेजमेंट के लिए अहम मानते हुए, मौजूदा स्तरों पर सीमित मात्रा में और निवेश करना पूरी तरह गलत नहीं है। खास बात यह है कि ऐसे कम ही स्टॉक्स होते हैं जहां ऊंचे भाव पर फंसे निवेशकों को भी यह कहा जा सके कि नीचे की ओर जोड़ने में पूरी तरह बुराई नहीं है। लेकिन यह रणनीति तभी अपनानी चाहिए जब निवेशक अनुशासन और धैर्य के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार हों।
(शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)