टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने किया एयर इंजेक्शन प्रणाली के लिए पेटेंट हासिल

खबरों के अनुसार टीवीएस मोटर (TVS Motor Company) ने ईंधन की अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए एयर इंजेक्शन प्रणाली के आविष्कार के लिए पेटेंट हासिल कर लिया है।

कंपनी ने वाहन के इंजन की गति में कमी के दौरान ईंधन की आपूर्ति को कम करने वाली एयर इंजेक्शन प्रणाली बनायी है, जिससे कि ईंधन की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। कंपनी ने इस आविष्कार के पेटेंट के लिए 2008 में आवेदन किया था।
बीएसई में टीवीएस मोटर का शेयर सोमवार के 301.00 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 302.00 रुपये पर खुला। बढ़त के साथ खुलने के बावजूद टीवीएस मोटर्स का शेयर आज अधिकतर समय लाल रेखा के नीचे ही रहा है। करीब 12 बजे कंपनी का शेयर 3.05 रुपये या 1.01% की गिरावट के साथ 297.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 मई 2016)