नागार्जुन ऑयल रिफाइनरी (Nagarjuna Oil Refinery) के शेयर 17.22% उछले

नागार्जुन ऑयल रिफाइनरी तमीलनाडु में रिफाइनरी स्थापित करने के लिए साऊदी अरब के राज परिवार से संभव रणनीतिक निवेश के लिए बात कर रही है।

कंपनी ने राज परिवार सहित विभिन्न संभावित निवेश्कों को परियोजना की जानकारी दी है। बीएसई में नागार्जुन ऑयल रिफाइनरी के शेयर आज मंगलवार को 4.15 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 4.66 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर 4.08 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 0.67 रुपये या 17.22% की बढ़त के साथ 4.56 रुपये पर चल रहा है। इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 3.58 रुपये था जबकि 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 6.55 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 10 मई 2016)