गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स इंडिया (Gulf Oil Lubricants India) का तिमाही लाभ 38.17% बढ़ा

गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स इंडिया (Gulf Oil Lubricants India) के तिमाही लाभ में 38.17% और वार्षिक लाभ में 40.49% की बढ़त हुई है।

कंपनी का लाभ वित्त वर्ष 2014-15 और उसकी अंतिम तिमाही में क्रमश: 77.40 करोड़ रुपये और 21.74 करोड़ रुपये रहा था। जबकि वित्त वर्ष 2015-16 और इसकी अंतिम तिमाही में कंपनी का लाभ 100.31 करोड़ रुपये और 30.04 करोड़ रुपये रहा है। इसके अलावा कंपनी की आय वित्त वर्ष 2015-16 में 1,011.35 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 967.48 करोड़ रुपये थी।
बीएसई में गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स इंडिया का शेयर गुरुवार के 548.10 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को 1.06% की गिरावट के साथ 542.30 रुपये पर खुला है और बिना बदलाव के 9.35 बजे इसी स्तर पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 मई 2016)