फेडर्स लॉयड (Fedders Lloyd) को मिले 390 करोड़ रुपये के ठेके

फेडर्स लॉयड (Fedders Lloyd) को कुल 390 करोड़ रुपये के 2 ठेके मिले हैं।

इनमें से 296 करोड़ रुपये का एक ठेका स्वयं फेडर्स लॉयड को छत्तीसगढ़ स्टेट पावर से दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत बिलासपुर और दुर्ग के विभिन्न जिलों में 33/11 केवी सबस्टेशनों के डिजाइन, इंजीनियरिंग, आपूर्ति, परीक्षण और चालू करने के लिए मिला है। 96 करोड़ रुपये का दूसरा ठेका कंपनी को जीडीसीएल-एसआईएल-एफएलसीएल नाम के साझे उद्यम में रेल विकास निगम से उत्तर प्रदेश की उत्तर-पूर्वी रेलवे के वाराणसी विभाग में सामान्य बिजली के काम के लिए मिला है।
बीएसई में शुक्रवार के 74.75 रुपये के बंद स्तर की तुलना में फेडर्स लॉयड का शेयर आज हल्की बढ़त के साथ 77.50 रुपये पर खुला, मगर शुरुआती कारोबार से ही इसका रुख नीचे की तरफ रहा है। करीब 12.15 बजे कंपनी का शेयर 3.35 रुपये या 4.48% की कमजोरी के साथ 71.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2016)