बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने किये डिबेंचर आवंटित

बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने बीएसई को डिबेंचरों के आवंटन की जानकारी दी है।

कंपनी की डिबेंचर आवंटन समिति ने प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर 10 लाख रुपये प्रति वाले सुरक्षित, प्रतिदेय, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित किये हैं। कंपनी ने इन डिबेंचरों को बीएसई के डब्ल्यूडीएम सेगमेंट में सूचिबद्ध करने का प्रस्ताव भी रखा है।
आज बजाज फाइनेंस के शेयर में कमजोरी का रुख दिखा है। बीएसई में कंपनी का शेयर गुरुवार के 910.95 रुपये पर बंद होकर आज मामूली गिरावट के साथ 910.00 रुपये पर खुला। करीब 2.40 बजे कंपनी का शेयर 13.35 रुपये या 1.47% की गिरावट के साथ 897.60 रुपये पर चल रहा है। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,180.00 रुपये और निचला स्तर 535.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 दिसंबर 2016)