आईएफसीआई (IFCI) ने घटायी बेंचमार्क दर

आईएफसीआई (IFCI) ने बीएसई को अपनी बेंचमार्क दर घटाने की जानकारी दी है।

कंपनी ने "आईएफसीआई बेंचमार्क दर" 11.50% से घटा कर 10.75% कर दी है। इसके अलावा कंपनी ने छोटी अवधि बेंचमार्क दर भी 8.60% से घटा कर 8.35% कर दी। कंपनी की यह नयी दरें रविवार 15 जनवरी से प्रभाव जायेंगी।
बीएसई में आईएफसीआई का शेयर शुक्रवार को 0.10 रुपये या 0.36% की मामूली गिरावट के साथ 28.00 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 30.85 रुपये और निचला स्तर 19.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 जनवरी 2017)