सीमेंस (Siemens) को मिला 319 करोड़ रुपये का ठेका

सीमेंस (Siemens) को 319 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका भारतीय रेलवे के डीजल लोकोमोटिव वर्क्स से मिला है। इसमें 48 प्रत्यावर्ती धारा कर्षण प्रणालियों के डिजाइन, आपूर्ति और स्थापना तथा फ्रेट और यात्री इंजनों के लिए प्रणोदन सेट की आपूर्ति शामिल हैं।
बीएसई में सीमेंस का शेयर शुक्रवार को 2.50 रुपये या 0.21% की मामूली गिरावट के साथ 1,176.60 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,355.40 रुपये और निचला स्तर 969.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 जनवरी 2017)