कमजोर तिमाही नतीजों से लुढ़का कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) का शेयर

कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) के शेयर में 7.00% से अधिक की गिरावट आयी है।

वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) के शुद्ध लाभ और आमदनी में गिरावट आयी है। कंपनी का मुनाफा 446.4 करोड़ रुपये की तुलना में 38.62% घट कर 274.00 करोड़ रुपये रह गया। साथ ही इसकी कुल आमदनी 2,408.9 करोड़ रुपये के मुकाबले 1.87% घट कर 2,363.8 करोड़ रुपये रही।
कैडिला हेल्थकेयर का शेयर बीएसई में सोमवार के 375.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 378.00 रुपये पर खुला। कैडिला हेल्थकेयर के शेयर में आज शुरुआत से कमजोरी रही, मगर करीब सवा 12 बजे इसमें भारी गिरावट आयी। करीब 1 बजे कंपनी के शेयर में 26.40 रुपये या 7.03% की कमजोरी के साथ 349.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2017)