बजाज ऑटो (Bajaj Auto) को हुआ 924.62 करोड़ रुपये का मुनाफा

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 924.62 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।

वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में कंपनी 970.61 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। साथ ही इसकी कुल आमदनी 5,884.25 करोड़ रुपये के मुकाबले घट कर 5,354.13 करोड़ रुपये रही। इस प्रकार सालाना आधार पर कंपनी के शुद्ध लाभ में 4.73% और आमदनी में 9% गिरावट आयी है।
बजाज ऑटो का शेयर बीएसई में सोमवार के 2,825.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट इसी स्तर पर खुला। करीब 1 बजे 2,917.05 रुपये के उच्च स्तर पर पहुँच कर इसमें फिर से गिरावट का रुख जारी है। करीब 2.50 बजे कंपनी के शेयर में 15.45 रुपये या 0.55% की मजबूती के साथ 2,840.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2017)