जम्मू ऐंड कश्मीर बैंक (Jammu & kashmir) को हुआ 498.47 करोड़ रुपये का नुकसान

वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में जम्मू ऐंड कश्मीर बैंक (Jammu & Kashmir Bank) को 498.47 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है।

इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसे 117.68 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। बैंक की आमदनी 1,806.08 करोड़ रुपये से 1.98% गिरावट के साथ 1,770.20 करोड़ रुपये रह गयी। साथ ही सालाना आधार पर कंपनी की शुद्ध ब्याज आमदनी 673.7 करोड़ रुपये से 13.5% घट कर 583 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में जम्मू ऐंड कश्मीर बैंक का शेयर शुक्रवार के 69.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 67.90 रुपये पर खुला है। करीब पौने 12 बजे इसमें 0.10 रुपये या 0.14% की मामूली गिरावट के साथ 60.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2017)