आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) को हुआ 2,254.96 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 2,254.96 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है।

इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी को 2,183.68 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। इसके अलावा बैंक की कुल आमदनी 7,361.86 करोड़ रुपये से 3.49% घट कर 7,104.21 करोड़ रुपये रह गयी। कमजोर तिमाही नतीजों का नकारात्मक असर बैंक के शेयर पर भी पड़ा है।
बीएसई में आईडीबीआई बैंक का शेयर सोमवार के 83.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 83.35 रुपये पर खुला। आज यह 85.10 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जबकि 80.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। कारोबार के अंत में आईडीबीआई बैंक का शेयर 1.75 रुपये या 2.09% की कमजोरी के साथ 81.80 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2016)