बेहतर तिमाही नतीजों से उछला टाइटन (Titan) का शेयर

टाइटन (Titan) के शेयर में बुधवार को 8% से अधिक की मजबूती आयी है।

पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में टाइटन के मुनाफे में 13.08% की वृद्धि हुई है। इसी अवधि में कंपनी की कुल आमदनी में भी 14.7% की बढ़त आयी है। टाइटन का मुनाफा 226.15 करोड़ रुपये से बढ़ कर 255.75 करोड़ रुपये रहा, जबकि कुल आमदनी 3,404.52 करोड़ रुपये से बढ़ कर 3,905,22 करोड़ रुपये हो गयी। इस दौरान कंपनी का एबिटा 20.9% की बढ़त के साथ 373.5 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 9% से बढ़ कर 9.51% रहा।
बीएसई में टाइटन का शेयर मंगलवार के 393.43 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 406.20 रुपये पर खुला और 431.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 10.50 बजे टाइटन का शेयर 33.30 रुपये या 8.46% की मजबूती के साथ 426.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2017)