एसआरएफ (SRF) ने शुरू किया नया संयंत्र

एसआरएफ (SRF) ने अपने इंदौर स्थित एक नये संयंत्र के पहले चरण की शुरुआत कर दी है।

कंपनी का यह द्वि-अक्षीय उन्मुख पॉलिथिलीन टेरेफ्थैलेट फिल्म संयंत्र और मेटालाइजर संयंत्र 330 करोड़ रुपये की लागत से आरंभ किया गया है। इस संयंत्र का दूसरा चरण 26 करोड़ रुपये की लागत से शुरु किया जा रहा है।
बीएसई में एसआरएफ का शेयर मंगलवार के 1,748.95 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 1,769.00 रुपये पर खुला। करीब 12.20 बजे एसआरएफ का शेयर 8.50 रुपये या 0.49% की बढ़त के साथ 1,757.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2017)