इसलिए होगी मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) के निदेशक मंडल की बैठक

मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) के निदेशक मंडल की बैठक 13 फरवरी को होगी।

निदेशक मंडल की बैठक में प्रतिदेय, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके वित्त जुटाने पर विचार किया जायेगा। डिबेंचरों को 1 या अधिक किस्तों में जारी किये जाने पर भी फैसला उसी बैठक में लिया जायेगा।
बीएसई में मुथूट फाइनेंस का शेयर मंगलवार के 341.50 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 344.00 रुपये पर खुला। पौने 10 बजे 346.00 रुपये के उच्च स्तर पर पहुँचने के बाद इसमें गिरावट आनी शुरू हो गयी। करीब 1.05 बजे मुथूट फाइनेंस का शेयर 5.70 रुपये या 1.67% की कमजोरी के साथ 335.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2017)