सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) के मुनाफे और आमदनी में वृद्धि

सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये हैं।

इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 126.62 करोड़ रुपये रहा, जबकि गत वर्ष की समान अवधि में बैंक को 113.05 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 953.80 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 850.28 करोड़ रुपये थी। इस तरह सालाना आधार पर बैंक के मुनाफे में 12% और कुल आमदनी में 12.17% की बढ़ोतरी हुई। मगर इसके बावजूद इसके शेयर में गिरावट आयी है।
बीएसई में सिटी यूनियन बैंक का शेयर मंगलवार के 162.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 165.85 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में हरे निशान पर रहने के बाद करीब सवा 12 बजे यह लाल रेखा से नीचे पहुँच गया। करीब 1.25 बजे बैंक के शेयर में 2.35 रुपये या 1.45% की कमजोरी के साथ 160.10 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2017)