शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : एचसीएल टेक्नोलॉजीज, अंबुजा सीमेंट्स, बजाज फाइनेंस, अदाणी पोर्ट्स और टीवीएस मोटर

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एचसीएल टेक्नोलॉजीज, अंबुजा सीमेंट्स, बजाज फाइनेंस, अदाणी पोर्ट्स और टीवीएस मोटर शामिल हैं।

तिमाही नतीजे आज - एचसीएल टेक्नोलॉजीज, अंबुजा सीमेंट्स, बजाज फाइनेंस, अदाणी पोर्ट्स, टीवीएस मोटर, सास्केन टेक्नोलॉजीज, तेजस नेटवर्क्स, जीएनए एक्सेल्स, एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, आरबीएल बैंक, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, रिलायंस नेवल, जेंसार टेक्नोलॉजीज, बजाज कॉर्प, इंडियन मेटल्स, बजाज फिनसर्व, रैलीज इंडिया, एशियाई होटल, पीपीएपी ऑटोमोटिव, टाटा मेटलिक्स और राणे ब्रेक लाइनिंग
एशियन पेंट्स - कंपनी का मुनाफा 3.2% घट कर 506 करोड़ रुपये रह गया।
बीएचईएल - कंपनी का बोर्ड 25 अक्टूबर को इक्विटी शेयरों की वापस खरीद पर विचार करेगा।
ओबेरॉय रियल्टी - कंपनी का जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफा 104.32 करोड़ रुपये से दोगुना 23.83 करोड़ रुपये रहा।
कैन फिन होम्स - सालाना आधार पर कैन फिन होम्स का मुनाफा 7.6% की बढ़त के साथ 76.83 करोड़ रुपये रहा।
हिमाचल फ्यूचरिस्टिक कम्युनिकेशन - कंपनी को भारत संचार निगम से 366.36 करोड़ रुपये का अग्रिम खरीद ठेका मिला है।
रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन - कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन का नाम बदल कर आरईसी करने की मंजूरी दी।
ट्राइडेंट - गुंजन श्रॉफ ने कंपनी के सीएफओ पद से इस्तीफा दिया।
आईटीडी सीमेंटेशन - कंपनी को 1,066 करोड़ रुपये से अधिक के ठेके मिले।
एयरटेल - एयरटेल ने गूगल असिस्टेंट आधारित डिजिटल ग्राहक सेवा शुरू की। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2018)