ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) के मुनाफे में हुई 16.1% की वृद्धि

साल दर साल आधार पर 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में खाद्य उत्पाद कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) के मुनाफे में 16.1% की वृद्धि दर्ज की गयी।

2017 की समान तिमाही में 261 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 303 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इसी अवधि में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज की शुद्ध आमदनी 2,545.3 करोड़ रुपये से 12.7% की वृद्धि के साथ 2,869.6 करोड़ रुपये रही। गौरतलब है कि कंपनी के नतीजे बाजार जानकारों के अनुमान के करीब रहे।
साल दर साल आधार पर ही ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का एबिटा 20.3% की बढ़ोतरी के साथ 454.4 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 100 आधार अंक सुधर कर 15.8% हो गया।
वितरण नेटवर्क के विस्तार और नये ब्रांडों में निवेश से कंपनी की मात्रा वृद्धि में लगातार चौथी तिमाही में दो अंकों में बढ़त दर्ज की गयी, जिसका असर कंपनी की आमदनी पर भी पड़ा। ब्रिटानिया ने दो नयी श्रेणियों, क्रीम वैफर्स और फ्लेवर्ड मिल्क शेक, के अलावा प्योर मैजिक चोकोलश, गुड कैश्यु आलमंड और टाइगर चोको कुकीज जैसे नये उत्पाद पेश किये। कंपनी की अन्य आमदनी भी 13.5% की बढ़त के साथ 44 करोड़ रुपये रही।
दूसरी ओर बीएसई में आज ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 5,753.85 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 5,844.70 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 5,599.25 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अंत में कंपनी का शेयर सपाट 5,753.80 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 नवंबर 2018)