भारती एयरटेल (Bharti Airtel) : गोपाल विट्ठल (Gopal Vittal) जीएसएमए के बोर्ड सदस्य नियुक्त

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के भारत और दक्षिण एशिया के एमडी और सीईओ गोपाल विट्ठल (Gopal Vittal) को 2019-20 के लिए जीएसएमए बोर्ड में शामिल किया गया है।

संगठन को सामरिक मार्गदर्शन और रोडमैप प्रदान करने के लिए गोपाल दुनिया भर के 25 विशिष्ट अधिकारियों से जुड़ेंगे। लंदन में स्थित जीएसएमए दुनिया के 750 से अधिक मोबाइल ऑपरेटरों का प्रतिनिधित्व करता है। इसके अलावा जीएसएमए हैंडसेट और डिवाइस निर्माता, सॉफ्टवेयर कंपनियाँ, उपकरण प्रदाता और इंटरनेट कंपनियाँ सहित ब्रॉडर मोबाइल ईकोसिस्टम में 350 से अधिक कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है।
इससे पहले 2005 से 2008 के बीच भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल (Sunil Bharti Mittal) जीएसएमए के बोर्ड सदस्य के रूप में अपनी सेवाएँ दे चुके हैं। साथ ही वे 2016 से 2018 के बीच जीएसएमए के बोर्ड के अध्यक्ष भी रहे हैं।
उधर बीएसई में आज भारती एयरटेल का शेयर 298.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की मजबूती के साथ 301.65 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 306.35 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 293.40 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अंत में कंपनी का शेयर 3.10 रुपये या 1.04% की कमजोरी के साथ 295.35 रुपये पर बंद हुआ।
पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 547.20 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 277.00 रुपये के निचले भाव तक गिरा है। इस समय भारती एयरटेल की बाजार पूँजी 1,18,063.21 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 12 नवंबर 2018)