मुनाफे में 117.4% की वृद्धि के बावजूद नाल्को (Nalco) के शेयर में कमजोरी

साल दर साल आधार पर 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में नाल्को (Nalco) के मुनाफे में 117.4% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।

2017 की समान तिमाही में 234.63 करोड़ रुपये से बढ़ कर नाल्को का मुनाफा 510 करोड़ रुपये रहा। इस बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 2,454.8 करोड़ रुपये से 23.9% बढ़ कर 3,041 करोड़ रुपये हो गयी। सालाना आधार पर ही नाल्को का एबिटा 153.5% वृद्धि के साथ 850 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 1,430 आधार अंक की बढ़त होकर 28% रहा। बता दें कि नाल्को के नतीजे बाजार जानकारों के अनुमान के मुताबिक रहे।
नाल्को की एल्युमीनियम आमदनी 6.5% अधिक 1,745 करोड़ रुपये और केमिकल आमदनी 51% की बढ़ोतरी के साथ 1,899 करोड़ रुपये हो गयी।
हालाँकि कल बाजार बंद होने के बाद घोषित किये गये बेहतर नतीजों का आज नाल्को के शेयर पर उल्टा ही प्रभाव देखने को मिल रहा है। बीएसई में कंपनी का शेयर 69.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 70.20 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद नाल्को के शेयर में शुरू में ही तीखी गिरावट आयी और यह 65.95 रुपये तक गिरा। 10 बजे के बाद से यह कमजोर स्थिति में मगर एक दायरे में है। 12 बजे के करीब नाल्को का शेयर 2.55 रुपये या 3.67% की गिरावट के साथ 66.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2018)