आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के शेयर में 5.5% की तेजी

आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के शेयर में 5.5% की बढ़ोतरी दिख रही है।

दरअसल आयशर मोटर्स के ब्रांड रॉयल एन्फील्ड के ओरगादाम में स्थित संयंत्र में चल रही हड़ताल पूरी तरह समाप्त हो गयी है। संयंत्र के सभी कर्मचारी आज वापस काम पर आ गये हैं। इसके साथ ही कंपनी के तीनों संयंत्रों में पूरी क्षमता के साथ फिर से काम शुरू हो गया है। 24 सितंबर से रॉयल एन्फील्ड के ओरगादाम संयंत्र के कुछ कर्मी हड़ताल पर थे, जिसकी वजह से कंपनी को 28,000 मोटरसाइकिलों के उत्पादन का नुकसान हुआ है। बहरहाल इस खबर का आयशर मोटर्स के शेयर पर काफी अच्छा असर पड़ा है।
बीएसई में आयशर मोटर्स के शेयर ने 21,977.25 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 21,650.00 रुपये पर शुरुआत की। साढ़े 11 बजे के बाद से कंपनी के शेयर का रुख ऊपर की ओर बना हुआ है। सवा 3 बजे के करीब आयशर मोटर्स के शेयरों में 1,201.55 रुपये या 5.47% की तेजी के साथ 23,178.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी भाव 32,209.50 रुपये और निचला स्तर 20,301.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2018)