शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : सन फार्मा, टाटा स्टील, दिलीप बिल्डकॉन, इन्फोसिस और अशोक लेलैंड

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें सन फार्मा, टाटा स्टील, दिलीप बिल्डकॉन, इन्फोसिस और अशोक लेलैंड शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - महिंद्रा एंड महिंद्रा, कॉफी डे एंटरप्राइजेज, कॉक्स ऐंड किंग्स, वोडाफोन आइडिया, इंडियन होटल्स, इन्फिबीम, जेके लक्ष्मी सीमेंट, मदरसन सूमी, पेज इंडस्ट्रीज, पीसी ज्वेलर, रेन इंडस्ट्रीज, स्पाइसजेट, उज्जीवन फाइनेंशियल और यूनिटेक
जी एंटरटेनमेंट - प्रमोटर/प्रमोटर समूह अपनी 50% तक इक्विटी हिस्सेदारी बेचेंगे।
सन फार्मा - जुलाई-सितंबर तिमाही में 218 करोड़ रुपये का घाटा।
हिंडाल्को - नोवेलिस ने किया हिंडाल्को में 17.5 करोड़ डॉलर का निवेश।
अशोक लेलैंड - जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफा 38% की बढ़त के साथ 460 करोड़ रुपये रहा।
एनएमडीसी - मुनाफा 25% घट कर 636.4 करोड़ रुपये रह गया।
एंटरटेनमेंट मीडिया - जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफा 119.2 करोड़ रुपये से 18% घट कर 98 करोड़ रुपये रह गया।
फोर्टिस - आईएचएच ने कंपनी की 31.1% हिस्सेदारी 4,000 करोड़ रुपये में अधिग्रहित की।
टाटा स्टील - शुद्ध लाभ 975.9 करोड़ रुपये से बढ़ कर 3,604.2 करोड़ रुपये रहा।
दिलीप बिल्डकॉन - दिलीप बिल्डकॉन शुद्ध लाभ 67.4% घट कर 83.2 करोड़ रुपये रह गया।
इन्फोसिस - इन्फोसिस टेक्सास में नया तकनीकी और इनोवेशन हब शुरू करेगी। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2018)