ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) को यूएसएफडीए (USFDA) से मिली मंजूरी

प्रमुख दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) की अमेरिकी इकाई ग्लेनमार्क फार्मा, यूएसए को अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी को यह मंजूरी अजेलिक एसिड जेल, 15% के लिए मिली है। गौरतलब है कि यह जेल एक अन्य दवा कंपनी लियो फार्मा के फिनासा जेल का जेनेरिक संस्करण है। इस जेल का इस्तेमाल चेहरे से चोट, घाव, और सूजन हटाने के लिए किया जाता है। आँकड़ों के अनुसार सितंबर 2017 से अगस्त 2018 के दौरान फिनासा जेल का अमेरिका में बिक्री आँकड़ा 6.41 करोड़ डॉलर का रहा।
दूसरी ओर बीएसई में ग्लेनमार्क फार्मा का शेयर 646.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 648.90 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में यह 649.40 रुपये और 633.75 रुपये के दायरे में रहा है। करीब सवा 11 बजे कंपनी का शेयर 12.55 रुपये या 1.94% की गिरावट के साथ 633.00 रुपये पर चल रहा है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 711.55 रुपये तक चढ़ा और 483.60 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2018)