कोस्टा रिका की कंपनी के अधिग्रहण की खबर से यूपीएल (UPL) के शेयर में 3% मजबूती

सेंसेक्स में 270 अंकों की गिरावट के बीच यूपीएल (UPL) के शेयर में 3% की मजबूती दिख रही है।

यूपीएल की सहायक कंपनी यूपीएल कॉर्प (UPL Corp) ने मध्य अमेरिकी देश कोस्टा रिका की इंडस्ट्रीज बायोक्विम सेंट्रोमेरिकिया और इसकी कुछ साथी कंपिनयों की 100% हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार किया है। यह सभी कंपनियाँ बायोक्विम समूह का हिस्सा हैं, जो कृषि-रसायनों और फसल संरक्षण उत्पादों के उत्पादन, बिक्री और विपणन का व्यवसाय करता है। कंपनी यह अधिग्रहण प्रत्यक्ष या अपनी सहायक इकाइयों के जरिये करेगी। इस सौदे के 2019 की पहली छमाही में पूरा होने की उम्मीद है।
दूसरी तरफ बीएसई में यूपीएल का शेयर 759.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 762.00 रुपये पर खुला। तेजी के रुख के बीच यूपीएल ने 784.20 रुपये का एक महीने का शिखर भी छुआ। करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयरों में 22.80 रुपये या 3.00% की तेजी के साथ 782.55 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2018)