शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : इंडियन ऑयल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडियाबुल्स हाउसिंग, विप्रो और कावेरी सीड

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें इंडियन ऑयल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडियाबुल्स हाउसिंग, विप्रो और कावेरी सीड शामिल हैं।

इंडियन ऑयल - केंद्र सरकार ने कंपनी में 2.69% हिस्सेदारी बेची।
कैडिला हेल्थकेयर - भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने कंपनी द्वारा हाइंज के व्यापार का अधिग्रहण को मंजूरी दी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज - रिलायंस जियो फाइबर कारोबार को एक नयी कंपनी में हस्तांतरित करेगी।
टाटा स्पॉन्ज - भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने कंपनी द्वारा ऊषा मार्टिन के स्टील व्यापार का अधिग्रहण को मंजूरी दी।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक - बैंक को प्रमोटर समूह शेयरधारकों के सार्वजनिक शेयरधारकों के रूप में पुनर्मूल्यांकन के लिए बीएसई और एनएसई की मंजूरी मिली।
फीनिक्स मिल्स - राजेंद्र कालकर कंपनी के सर्वकालिक निदेशक नियुक्त किये गये।
इंडियाबुल्स हाउसिंग - कंपनी ने 250 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित किये।
कावेरी सीड - कावेरी सीड दो पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों के विलय पर विचार करने के लिए 20 दिसंबर को विचार करेगी।
म्यूजिक ब्रॉडकास्ट - कंपनी ने बायबैक ऑफर बंद किया।
विप्रो - कंपनी ने डेट्रोइट, मिशिगन में ऑटोमोटिव इनोवेशन सेंटर लॉन्च किया। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2018)