बाजार में भारी गिरावट के बावजूद इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम में मजबूती

सेंसेक्स में 380 अंकों की तीखी गिरावट के बीच इंडियन ऑयल (Indian Oil) में 2% से अधिक और भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) में करीब 1% की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

दरअसल इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम की सहायक कंपनी भारत पेट्रोरिसोर्सेज (Bharat PetroResources) ने एक समूह के रूप में यूएई में अबू धाबी ऑनशोर ब्लॉक 1 कंसेशन की 100% हिस्सेदारी हासिल की है।
दोनों कंपनियों के समूह को अबू धाबी सरकार की तरफ से सर्वोच्च पेट्रोलियम परिषद (एसपीसी) ने ब्लॉक की पूरी हिस्सेदारी सौंपी है। कंपनियों के समूह ने एक विशेष उद्देश इकाई "ऊर्जा भारत" के माध्यम से हिस्सेदारी के लिए आवेदन किया, जिसमें इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोरिसोर्सेज की 50-50% हिस्सेदारी है।
दूसरी तरफ बीएसई में इंडियन ऑयल का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले सपाट 156.70 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 161.30 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब सवा 12 बजे कंपनी का शेयर 3.50 रुपये या 2.23% की मजबूती के साथ 160.20 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,55,583.20 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 181.25 रुपये और निचला स्तर 105.65 रुपये रहा है।
वहीं भारत पेट्रोलियम का शेयर 0.83% की बढ़ोतरी के साथ 382.80 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 25 मार्च 2019)