राइट्स इश्यू की घोषणा से भारत गियर्स (Bharat Gears) के शेयर में मजबूती

करीब पौने 2 बजे सेंसेक्स में 442 अंकों की गिरावट है, जबकि भारत गियर्स (Bharat Gears) के शेयर में 2% से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है।

दरअसल भारत गियर्स के निदेशक मंडल ने राइट्स आधार पर 1:7 के अनुपात में कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों को 105 रुपये प्रति शेयर के भाव पर इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है। कंपनी 10 रुपये प्रति वाले 11,63,262 इक्विटी शेयरों को 105 रुपये के भाव पर जार करके 12,21,42,510 रुपये जुटायेगी।
भारत गियर्स के निदेशक समूह ने 03 अप्रैल 2019 को राइट्स इश्यू के लिए आवेदन करने के लिए पात्र शेयरधारकों का निर्धारण करने के उद्देश्य से रिकॉर्ड तिथि के रूप में तय किया है।
बीएसई में भारत गियर्स का शेयर 165.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 173.90 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 174.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयरों में 3.40 रुपये या 2.06% की मजबूती के साथ 168.80 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 137.45 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 220.00 रुपये और निचला स्तर 142.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 मार्च 2019)