रेटिंग में सुधार से चढ़ा एस्टर डीएम (Aster DM) का शेयर

स्वास्थ्य सेवा प्रदाता एस्टर डीएम (Aster DM) के शेयर भाव में 4% से ज्यादा की वृद्धि देखने को मिल रही है।

दरअसल रेटिंग एजेंसी आईसीआरए (ICRA) ने एस्टर डीएम की 168 करोड़ रुपये की कुल ऋण सुविधा की रेटिंग में सुधार किया है।
आईसीआरए ने कंपनी की दीर्घकालिक सुविधाओं के लिए 'आईसीआरए बीबीबी + (पॉजिटिव)' से 'आईसीआरए ए- (स्थिर)' तक रेटिंग अपग्रेड की है। साथ ही रेटिंग एजेंसी ने कंपनी की अल्पकालिक सुविधाओं के लिए 'आईसीआरए ए2+' की क्रेडिट रेटिंग की पुष्टि की।
बीएसई में एस्टर डीएम का शेयर 134.20 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 138.85 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 140.20 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब साढ़े 10 बजे कंपनी के शेयरों में 5.60 रुपये या 4.17% की मजबूती के साथ 139.80 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 7,063.08 करोड़ रुपये है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 188.00 रुपये और निचला स्तर 126.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 जून 2019)