इलाहाबाद बैंक के बाद पंजाब ऐंड सिंध बैंक ने लगाया भूषण स्टील पर गड़बड़ी का आरोप

इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) के बाद पंजाब ऐंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) ने आरबीआई (RBI) को भूषण स्टील (Bhushan Steel) द्वारा 238 करोड़ रुपये की गड़बड़ी किये जाने की सूचना दी है।

पंजाब ऐंड सिंध बैंक के अनुसार कंपनी ने बैंक फंड का दुरुपयोग और ऋणदाता बैंक समूह से धन जुटाने के लिए अपने खातों में हेर-फेर किया है।
इससे पहले इलाहाबाद बैंक ने भूषण स्टील पर 1,775 करोड़ रुपये और पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने 3,800 करोड़ रुपये की गड़बड़ी का आरोप लगाया था।
घोटाले की सूचना देने का पंजाब ऐंड सिंध बैंक के शेयर पर अच्छा असर नहीं पड़ा। बीएसई में बैंक का शेयर 25.80 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 24.70 रुपये पर खुल कर 24.20 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब 11 बजे यह 0.95 रुपये या 3.68% की गिरावट के साथ 24.85 रुपये के भाव पर चल रहा है इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 1,403.81 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 35.25 रुपये और निचला स्तर 23.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2019)