मारुति सुजुकी जनवरी से बढ़ायेगी कारों के दाम

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने एक्सचेंजों को दी गयी जानकारी में बताया कि जनवरी 2022 से कंपनी की गाड़ियाँ महँगी हो जायेंगी।

हालाँकि कंपनी ने अभी इस बात की जानकारी नहीं दी है कि कीमतों में बढ़ोतरी कितनी होगी। कीमत बढ़ाने के पीछे कंपनी ने इस बात की दलील दी है कि महँगे कच्चे माल के कारण उसकी लागत में बढ़ोतरी हुई है। इस साल कमोडिटी कीमतों में आयी उछाल के कारण कंपनी की लागत बढ़ी है। दूसरी ओर चिप की कमी का असर उत्पादन और बिक्री पर भी देखने को मिल रहा है।

वर्ष 2021 में अब तक कच्चे माल के दाम 20-35% तक बढ़े हैं। कच्चे माल के दाम में बढ़ोतरी का असर गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी के तौर पर देखने को मिला है। साल 2021 में मारुति अब तक तीन बार अपनी कारों की कीमतें बढ़ा चुकी है। कंपनी ने इस साल जनवरी में 1.4%, अप्रैल में 1.6% और सितंबर में 1.9% तक गाड़ियों की कीमतें बढ़ायी थीं।
कमोडिटी में जहाँ हॉट रोल्ड कॉयल (HRC) की कीमत जनवरी में 53,500 रुपये प्रति टन थी, वहीं नवंबर तक इसकी कीमत बढ़ कर 70,000 रुपये प्रति टन तक पहुँच गयी। इस दौरान एचआरसी की कीमत में करीब 31% की बढ़ोतरी हुई। इसके अलावा अन्य कमोडिटी जैसे तांबे (कॉपर) की कीमतों में भी उछाल देखने को मिली है।
जनवरी में कॉपर की कीमत 7,750 डॉलर/टन थी, जो नवंबर में बढ़ कर 9,500 डॉलर/टन हो गया। वहीं एल्युमीनियम कीमतों में उछाल के कारण भी कंपनी की लागत में बढ़ोतरी हुई। जनवरी में जहाँ एल्युमीनियम की कीमत 1,980 डॉलर/टन थी, वहीं 33% बढ़ कर यह नवंबर में 2,635 डॉलर/टन तक पहुँच गयी।
आज मारुति सुजुकी का शेयर भाव सुबह मजबूती से खुलने के बाद काफी देर तक ठंडा पड़ कर लाल-हरे निशान में झूलता रहा। हालाँकि अंत में यह थोड़ा सँभल कर बीएसई में 50.25 रुपये या 0.69% की बढ़त के साथ 7,325 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2021)