चौथी तिमाही में अल्ट्राटेक का मुनाफा 35.3% बढ़ा

आदित्य बिड़ला ग्रुप की दिग्गज सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 35.3% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

कंपनी का कंसोलिडेटेड आधार पर मुनाफा 1667 करोड़ रुपये से बढ़कर 2258 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की आय में 9.4% की वृद्धि देखने को मिली है। वहीं आय 18,662 करोड़ रुपये से बढ़कर 20,419 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में भी 24% की बढ़ोतरी दिखी है और यह 3322 करोड़ रुपये से बढ़कर 4114 करोड़ रुपये हो गया है। मार्जिन के मोर्चे पर भी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है। मार्जिन 17.8% से बढ़कर 20.1% हो गया है। कंपनी ने शेयरधारकों के लिए 70 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है। चौथी तिमाही में वॉल्यूम ग्रोथ 11% पर रहा है। वहीं अगर पूरे वित्त वर्ष 2024 की बात करें तो वॉल्यूम ग्रोथ 13% दर्ज हुआ है। कंपनी की अन्य आय 11% बढ़कर 136 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। पूरे साल के लिए EBITDA 1101 रुपये प्रति मीट्रिक टन रहा है। चौथी तिमाही में क्षमता इस्तेमाल 98% रहा जबकि पूरे साल के दौरान यह 85% रहा है। इस साल कंपनी ने 13.27 एमटीपीए क्षमता अलग-अलग जगहों पर जोड़े हैं।  

(शेयर मंथन, 30 अप्रैल, 2024)