अमेरिकी बाजार में हल्की बढ़ोतरी, कच्चे तेल के दाम फिसले

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को अमेरिकी बाजार के तीनों प्रमुख सूचकांकों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

तकनीकी शेयरों में मजबूती के सहारे नैस्डैक ने बाजार पर सकारात्मक प्रभाव डाला। निवेशकों की नजर इस हफ्ते फेडरल रिजर्व पर बनी हुई है। जानकारों के मुताबिक फेडरल रिजर्व बुधवार को अपनी बैठक में दरों में कटौती कर सकता है।
यूरोपीय सेंट्रल बैंक भी इसी सप्ताह पुर्तगाल में एक बैठक आयोजित कर रहा है, जबकि बैंक ऑफ जापान ने सप्ताह के आखिर में अपनी नीतिगत बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया है।
सोमवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 22.92 अंक या 0.09% की वृद्धि के साथ 26,112.53 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 48.36 अंक या 0.62% बढ़ोतरी के साथ 7,845.02 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 2.69 अंक या 0.09% की मजबूती के साथ 2,889.67 पर बंद हुआ। कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Brent Crude) के दाम 1.76% की गिरावट के साथ 60.94 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 18 जून 2019)