सेंसेक्स (Sensex) 190 अंक गिरा, निफ्टी (Nifty) 9,200 के नीचे हुआ बंद

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार के महत्वपूर्ण सूचकांक निफ्टी (Nifty) और सेंसेक्स (Sensex) गिरावट के साथ बंद हुए।

एनएसई के निफ्टी में आज 42.65 अंकों या 0.46% की कमजोरी रही और यह 9,196.55 पर बंद हुआ। हालाँकि आज सुबह के कारोबार में यह नीचे की ओर 9,043.95 तक लुढ़क गया था। आज के कारोबार के अंत में सेंसेक्स 190.10 अंकों या 0.60% के नुकसान के साथ 31,371.12 पर रहा। इससे पहले यह कल के बंद स्तर 31,561.22 के मुकाबले 31,342.93 पर खुला और नीचे की ओर 30,844.66 तक गया। लेकिन दोपहर बाद निचले स्तरों से आयी खरीदारी के कारण यह काफी हद तक अपना नुकसान पाटने में सफल रहा।
सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो एनटीपीसी (NTPC) में 5.71% की मजबूती दर्ज की गयी। भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 4.39%, आईटीसी (ITC) में 4.13% और इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में 2.96% की बढ़त रही। दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) में 6.12% और एशियन पेंट्स (Asian Paints) में 2.93% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 12 मई 2020)