भारतीय शेयर बाजार में मजबूती के साथ शुरुआत, सेंसेक्स (Sensex) 896 अंक ऊपर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक पैकेज की घोषणा का स्वागत करते हुए बुधवार की सुबह भारतीय शेयर बाजार के अहम सूचकांक मजबूती के साथ खुले हैं।

सुबह 09.30 बजे सेंसेक्स (Sensex) में 896.26 अंकों या 2.86% की उछाल है और यह 32,267.38 पर है। इससे पहले यह कल के बंद स्तर 31,371.12 के मुकाबले मजबूती के साथ 32,841.87 पर खुला। इस समय एनएसई निफ्टी 50 (Nifty 50) में 245.60 अंकों या 2.67% की बढ़त है और यह 9,442.15 पर है। हालाँकि आज सुबह के कारोबार में यह ऊपर की ओर 9,584.50 तक उछल गया था।
निफ्टी के शेयरों की बात करें तो वेदांता (VEDL) में इस समय लगभग 10% की तेजी है। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में 6.85% और हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) में 6.61% की बढ़ोतरी है। दूसरी ओर नेस्ले इंडिया (Nestle India) के शेयर में 2.39% की गिरावट है। (शेयर मंथन, 13 मई 2020)