सेंसेक्स (Sensex) 114 अंक चढ़ा, निफ्टी (Nifty) 40 अंक बढ़ा

आज दिन भर उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकार भारतीय बाजार के दिग्गज सूचकांक बढ़ोतरी के साथ बंद हुए।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) बुधवार के बंद स्तर 30,818.61 के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 30,904.29 पर खुला। हालाँकि कुछ समय के लिए यह लाल निशान में गया, लेकिन जल्दी ही हरे निशान में वापस आ गया। दोपहर बाद के कारोबार में इसकी तेजी बढ़ी और यह ऊपर की ओर 31,188.79 तक चला गया। हालाँकि कारोबार के अंत तक इसने अपनी काफी बढ़त गँवा दी और आखिरकार 114.29 अंकों या 0.37% की मजबूती के साथ 30,932.90 पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 शेयर हरे निशान में, जबकि 13 शेयर लाल निशान में बंद हुए। बीएसई पर आज 1,323 शेयर मजबूती, जबकि 925 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में बीएसई मिड कैप सूचकांक (BSE Midcap Index) में 0.76%, जबकि बीएसई स्मॉल कैप सूचकांक (BSE Smallcap Index) में 0.72% की बढ़त दर्ज की गयी। क्षेत्रवार देखें तो सबसे अधिक मजबूती बीएसई ऑटो सूचकांक (BSE Auto Index) में रही, जबकि बीएसई पावर सूचकांक (BSE Power Index) में सर्वाधिक गिरावट रही।
दूसरी ओर एनएसई निफ्टी अपने बुधवार के बंद स्तर 9,066.55 के मुकाबले आज 39.70 अंकों या 0.44% की बढ़ोतरी के साथ 9,106.25 पर बंद हुआ। हालाँकि इससे पहले यह आज के कारोबार में नीचे की ओर 9,056.10 और ऊपर की ओर 9,178.55 तक गया। निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 20 शेयर कमजोरी के साथ। आज आईटीसी (ITC) में 7.08%, हिन्डालको इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) में 5.79% और एशियन पेन्ट्स (Asian Paints) में 5.16% की तेजी रही। दूसरी ओर बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) में 3.60% और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में 2.90% की गिरावट दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 21 मई 2020)