कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार भारी गिरावट के साथ बंद

वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। डाओ 640 अंक गिरकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ।

 

वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। डाओ 640 अंक गिरकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी (S&P) 500 2.5% फिसला तो वहीं नैस्डैक 2.75% गिरकर बंद हुआ।सुबह 6:30 बजे एसजीएक्स (SGX) निफ्टी भी कमजोरी के साथ खुला। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी दिखा। भारतीय बाजार की आज कमजोरी के साथ शुरुआत हुई।
सेंसेक्स (Sensex) 1017 अंक या 1.84% गिर कर 54,303, निफ्टी 50 (Nifty 50) 276, अंक या 1.68%गिर कर 16,201 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 601 अंक या 1.71% चढ़ कर 34,483 पर बंद हुआ।
निफ्टी ने 16,172 का निचला स्तर जबकि 16,324 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स ने 54,206 का निचला स्तर तो 54,780 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 34,347 का निचला स्तर तो 34,752 का ऊपरी स्तर छुआ। लगातार तीन हफ्तों की तेजी के बाद इस हफ्ते बाजार में गिरावट देखने को मिली। अगर देखा जाए तो इस पूरे हफ्ते गिरावट वाला कारोबार ही देखने को मिला। इस हफ्ते निफ्टी में जहां 2.20% की गिरावट रही वहीं निफ्टी बैंक 2.25% गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा स्मॉलकैप में 2.7% और मिडकैप 1.50% तक गिर कर बंद हुआ।
इस हफ्ते गिरने वाले शेयरों में श्रीसीमेंट 7%, एशियन पेंट्स 6%, बजाज फाइनेंस 6% और हिंडाल्को में 5% की गिरावट देखी गई।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में ओएनजीसी शामिल रहा। तेल कीमतों में तेजी का असर ओएनजीसी (ONGC) पर देखने को मिला और शेयर 8.6% तक चढ़ कर बंद हुआ। इसके अलावा बजाज ऑटो 6%, अपोलो हॉस्पिटल 3.1% और मारुति सुजुकी 3% तक चढ़ कर बंद हुए।
इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में मेडप्लस हेल्थ 14.3%, गुजरात गैस 13.1%,अंबर एंटरप्राइजेज 12% और एलआईसी हाउसिंग 11% तक गिर कर बंद हुए। एमआरपीएल में इस हफ्ते करीब 39% की तेजी तो ऑयल इंडिया 19% तक चढ़ हुए। इसके अलावा थायरोकेयर में 13% तो पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस 12.6% तक चढ़ कर बंद हुए। इस हफ्ते आईटी शेयरों की पिटाई होते दिखी। कोफोर्ज 7.3% तो एलएंडटी टेक 3.6% तक गिर कर बंद हुए। इस हफ्ते मेटल शेयरों की चमक फीकी रही। गिरने वाले मेटल शेयरों में एनएमडीसी (NMDC) 5.8% और हिंडाल्को 5.2% तक गिरे। बैंकिंग शेयरों में भी इस हफ्ते गिरावट देखने को मिली। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 4.6%, कोटक महिंद्रा 3.73%,आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 3.65% और आईसीआईसीआई बैंक 3.3% तक गिर कर बंद हुए। इस हफ्ते ऑटो शेयरों में रफ्तार देखने को मिली। बजाज ऑटो 6%, सोना बीलएडब्लू 5%, टीवीएस मोटर्स 4.6% और मारुति सुजुकी में 3% तक की तेजी देखी गई।

(शेयर मंथन 10 जून,2022)