शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : गुजरात गैस, टीटागढ़ वैगन्स, एनबीसीसी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें गुजरात गैस, टीटागढ़ वैगन्स, एनबीसीसी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र शामिल हैं।

गुजरात गैस - कंपनी का तिमाही शुद्ध लाभ 31.4% बढ़ कर 42.4 करोड़ रुपये रहा।
एचपीएल इलेक्ट्रिक - एचपीएल इलेक्ट्रिक का शुद्ध लाभ 5.5% बढ़ा मगर आमदनी 17.2% घटी।
टीटागढ़ वैगन्स - कंपनी का तिमाही शुद्ध लाभ 7.3 करोड़ रुपये से घट कर 6 करोड़ रुपये रह गया।
हिंदुस्तान ऑर्गेनिक्स - हिंदुस्तान ऑर्गेनिक्स को तीसरी तिमाही में 42.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
शेमारू इंटरप्राइजेज - कंपनी का तिमाही मुनाफा 13.3% की बढ़त के साथ 14.5 करोड़ रुपये रहा।
ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स - ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स का मुनाफा 67.7% और आमदनी 7.5% बढ़ी।
एनबीसीसी - कंपनी ने 96.92 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार और पर्यटन मंत्रालय के समझौता किया है।
बलरामपुर चीनी - बलरामपुर चीनी 07 फरवरी से 20 फरवरी तक शेयरों की वापस खरीद करेगी।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया - 500 करोड़ रुपये डिबेंचर जारी करने पर विचार करने के लिए बैंक के निदेशक मंडल की बैठक 09 फरवरी को होगी।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र - बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एमसीएलआर में संशोधन किया है। (07 फरवरी 2017)