आइडिया सेल्युलर (Idea Cellular) बेचेगी अपना टावर व्यापार

आइडिया सेल्युलर (Idea Cellular) अपने टावर व्यापार को दो अलग-अलग सौदों में बेचेगी।

खबरों के अनुसार कंपनी इन बिकवाली सौदों के लिए भारती इन्फ्राटेल और अमेरिकन टावर कॉर्प से बात कर रही है। इस व्यापार से संबंधित आइडिया सेल्युलर की इंडस टावर में 16% हिस्सेदारी है, जो आदित्य बिड़ला टेलीकॉम के जरिये आइडिया, भारती इन्फ्राटेल और वोडाफोन इंडिया के बीच एक साझा उद्यम है। इस साझे उद्यम में वोडाफोन इंडिया और भारती इन्फ्राटेल की 42-42% हिस्सेदारी है।
बीएसई में आइडिया सेल्युलर का शेयर 108.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 108.70 रुपये पर खुला और 109.90 रुपये रुपये तक ऊपर चढ़ा। करीब 11 बजे यह 0.40 रुपये या 0.37% की हल्की गिरावट के साथ 107.90 रुपये पर ही चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2016)