रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) को इसलिए मिली शेयरधारकों की मंजूरी

रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) को डाक मतपत्रों के माध्यम से अपने शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है।

शेयरधारकों ने स्पेक्ट्रम, टावर, फाइबर और टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर के मुद्रीकऱण (Monetisation) के लिए कंपनी को अपनी सहमति प्रदान की है। कंपनी की संपत्तियों के मुद्रीकऱण के तेजी के साथ मार्च 2018 तक पूरे होने की संभावना है। इस प्रक्रिया के पूरा होने पर ऋण के पूर्व भुगतान और दूरसंचार विभाग की 'स्पेक्ट्रम किश्तें' देकर कंपनी का ऋण 25,000 करोड़ रुपये तक घट जायेगा।
बीएसई में रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर 27.95 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज बढ़त के साथ 28.45 रुपये पर खुला। उठापटक के बीच करीब साढ़े 12 बजे कंपनी का शेयर 0.30 रुपये या 1.07% की बढ़त के साथ 28.25 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 16 फरवरी 2018)