खबरों के अनुसार प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ (DLF) अपने आवासीय कारोबार को ऋण-मुक्त करने की ओर अग्रसर है।
कंपनी चालू वित्त वर्ष के अंत तक आवासीय व्यवसाय को कर्ज से बाहर निकालने की योजना पर काम कर रही है। साथ ही यह अपनी तैयार परियोजनाओं की बिक्री से प्राप्त होने वाले करीब 14,000 करोड़ रुपये का इस्तेमाल नयी परियोजनाओं की फंडिंग में करेगी।
दूसरी तरफ बीएसई में डीएलएफ का शेयर 209.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 208.20 रुपये पर खुला। शुरुआत में उठापटक के बाद करीब 10 बजे इसमें मजबूती आनी शुरू हुई, मगर साथ ही इसमें उतार-चढ़ाव भी बरकरार रहा। सवा 3 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 4.25 रुपये या 2.03% की मजबूती के साथ 213.45 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2018)