बिक्री और आमदनी में बढ़त के बावजूद घटा हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) का मुनाफा

वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू कारोबारी साल की समान अवधि में हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के शुद्ध लाभ में 3.4% की गिरावट दर्ज की गयी।

कंपनी ने पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 1,010.49 करोड़ रुपये के मुकाबले 976.28 करोड़ रुपये रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। उच्च कर दर के कारण हीरो मोटोकॉर्प के मुनाफे में गिरावट आयी।
वहीं हीरो मोटोकॉर्प की शुद्ध आमदनी 8,371.7 करोड़ रुपये से 8.6% अधिक 9,090.9 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प का एबिटा मार्जिन 222 आधार अंकों की गिरावट के साथ 15.2% और एबिटा 5.3% घट कर 1,378.71 करोड़ रुपये रहा।
प्रमुख दोपहिया वाहन कंपनी की बिक्री भी इस दौरान साल दर साल आधार पर 20,22,805 इकाई से 5.49% बढ़ कर 21,34,051 इकाई रही।
मुनाफे में गिरावट के बावजूद हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में मजबूती आयी है। बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 2,898.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 2,918.00 रुपये पर खुला। शुरुआत में थोड़ी गिरावट के बाद यह साढ़े 9 बजे के आस-पास इसमें तेजी आयी। करीब सवा 10 बजे यह 68.80 रुपये या 2.37% की बढ़त के साथ 2,967.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2018)