महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) बढ़ाने जा रही है 'मराजो' के दाम

प्रमुख वाहन निर्माता महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपने बहुउद्देश्यीय वाहन (एमवीपी) 'मराजो' के दाम बढ़ाने की घोषणा की है।

कंपनी 1 जनवरी से मराजो की कीमतों में 30,000-40,000 रुपये का इजाफा करेगी। मराजो को महिंद्रा डिजाइन स्टूडियो और इटली के प्रमुख डिजाइन हाउस, पिनिनफेरिना द्वारा सह-डिजाइन किया गया है। वहीं इसकी इंजीनियरिंग का काम महिंद्रा नॉर्थ अमेरिका टेक्निकल सेंटर और महिंद्रा रिसर्च वैली, चेन्नई ने मिल कर किया है, जो इसे एक वैश्विक इंजीनियर उत्पाद बनाती है।
कीमतों में वृद्धि से मराजो की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से 10.39 लाख रुपये तक बढ़ जायेंगे।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 1.55 रुपये या 0.20% की हल्की वृद्धि के साथ 767.35 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 992.00 रुपये और निचला स्तर 683.18 रुपये रहा है। इस समय की बाजार पूँजी 95,396.38 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2018)